blog kaise banaye aur blog ki traffic kaise badaye

28 दिस॰ 2016

mothers day special

  MOTHERS DAY 
दोस्तो आप को मेरा सादर प्रणाम इस बार मैं आपको किसी भी टेक्निकल  या किसी भीअन्य उपकरण के बारे में जानकारी देने नहीं आया हूं यह सिर्फ एक मां के ऊपर ब्लाग है इसे कृपया सीरियसली समझे और अपनी मां को प्यार दें .  दोस्तों अगर आप भी अपनी मां से प्यार करते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं तो आप इस दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हैं  क्योंकि............

               1.  पहली बार बच्चा आंख खोलने पर सबसे पहले अपनी मां को देखता है क्योंकि वह उसकी हर जरूरत पूरी करती है मां की बताई बातें ही उसकी जीवन की पहली शिक्षा होती है जब वह बोलना सीखता है तो सबसे पहले मां कहता है  maa उसे अच्छे संस्कार देती है उसे इस दुनिया में रहने लायक बनाती है लेकिन जब वह बड़ा हो जाता है तो वह अपने फैसले खुद कर लेता है और मां के सवाल जवाब भी उसे खलने लगते हैं लेकिन एक बच्चे के लिए मां की चिंता पहले जैसे ही होती है क्योंकि मां तो मां होती है हम बदल सकते हैं लेकिन मां नहीं हम कैसे भी हों मां के हाथ हमारे सर पर हमेशा रहता है इसलिए कहते हैं ना.....
                 आसमा में जिसका अंत नहीँ
                     उसे भगवान कहते हैं !
                 और पूरे जहाँ  मे जिसका अंत
                    न हो उसे माँ कहते हैं।


उम्र के साथ हमारी जिंदगी में बहुत से ऐसे बदलाव होते हैं जिससे हमारी मां के प्रति सोच बदलती जाती है जैसे की...
1. 5 से 10 साल :-आई लव यू मां तुम सबसे अच्छी हो तुम्हारा कोई जोड़ नहीं.
2.12 से 15 साल:-मैं बड़ा हो गया हूं मां मैं खुद कर लूंगा मैं खुद स्कूल चला जाऊंगा तुम चिंता मत करो.
3.16 से 18 साल :-मुझे समझ है ना मैं अपने कपड़े खुद खरीद लूंगा मैं तुम रहने दो यू डोंट वरी तुम रहने दो मैं अपनी चीजें खुद पसंद करूंगा.
4.19 से 22 साल:-तुम फिक्र मत करो मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं जब तुम बार बार फोन करती हो.
5.23 se 27 saal:- यू डोंट वरी मुझे मेरी अच्छी नौकरी लग जाएगी सबके सामने मत बोलो कि शर्मा अंकल की बेटी की नौकरी लग गई मुझे उससे अच्छी नौकरी मिलेगी 
1.28 से 30 साल :-हां ठीक है  मां मैं यह काम कर लूंगा तुम समझोगी नहीं जमाना बदल गया है तुम बस अपना ख्याल रखो 
31 से 35 साल :-मैं पिता बन चुका हूं जिम्मेदारी समझता हूं मैं समझता हूं कि तुमने मुझे कितनी जिम्मेदारियों से पाला है मैं जैसा ही हूं मेरी मां जी. 36 साल के बाद आई लव यू मां तुम सबसे अच्छी हो तुम हमेशा ठीक ही कहती हो.

    आपने कभी भी अपनी मां से यह पूछा कि..........
क्या आपने कभी अपनी मां की तरह बनने की कोशिश की है 
1.क्या कभी आपने मां के साथ सफाई में उनका हाथ बताया है 
2.क्या आपने रसोई में मां की मदद की है
3. क्या आपने कभी मां से पूछा है कि खाना खाया है या नहीं 
4,मां के बीमार होने पर उसके पास बैठे हो बिना बोले कभी मां का फोन रिचार्ज कराया है 
5.क्या आपको अपनी मां की दवाइयों के नाम याद है 
6.क्या आप कोई खुशखबरी सबसे पहले अपनी मां के साथ शेयर करते हो 
7.क्या आप आज भी अपनी मां की लाई चीजें पसंद करते हो 
8.क्या आपने कभी मां के नाम का पासवर्ड रखा है खुद से पूछिए कभी कि हम कहां हैं


दुनियादारी की होड़ में हम अपनी मां तक को भूल जाते हैं उसने हमें जन्म दिया पाल पोस कर बड़ा किया और इस दुनिया में रहने लायक बनाया लेकिन क्या बदले में हमने मां को क्या दिया है सिर्फ कुछ पैसे देने से सब कुछ नहीं होता उनके पास बैठकर उनसे उनका हाल पूछना तब मां के दिल को बहुत अच्छा लगेगा अक्सर मैं भी अपनी मां से छोटी-छोटी बातों के लिए लड़ लेता हूं करता हूं जमाना आगे निकल रहा है लेकिन यह भूल जाता हूं कि जिसने मुझे इस दुनिया की पहचान कराई आज उसी को मैं जमाने के बारे में बता रहा हूं मेरे हर गुस्से को बहुत सहन कर लेती हूं मैं बाहर कही भी जाता हूं या मुझे आने में लेट हो जाता हूं तो मेरी मां कॉल करके पूछती है कि कहां है कब आएगा कैसा है खाना खाया कि नहीं कभी-कभी अकेला बैठा सोचता हूं कि क्या मैं अपनी मां का अच्छा बेटा हूं क्या मैंने कभी अपनी मां को समझने की कोशिश की अक्सर इन सवालों में खो जाता हूं लेकिन मेरे लिए मां से बढ़कर कुछ नहीं है इसलिए दुनिया में अपनी मां से प्यार कीजिए और अपनी मां को कभी अकेले मत छोड़िए हमेशा उनके साथ रहिए केवल एक मदर्स डे के दिन दुआएं करने से क्या होगा हर पल मां के लिए भगवान से दुआ करें जिसने तुम्हे जिंदगी दी है आखिर मां तो मां है

बेटा काम  करके  थका हारा घर आता है तो पिताजी पूछते है की आज कितना कमाया । बीबी पूछती है की क्या लाए।बच्चे पूछते हैं कि पापा खाने के लिए क्या लाये।सिर्फ़ अकेली माँ पूछती है कि बेटा कुछ खाया.
blog kaise banaye


Presented by sandeep sharma and arun sharma.